जांजगीर चांपा:जिले के राहौद नगर पंचायत में जमीन कब्जा करने के लिए फर्जीवाड़े का (Fraud in Janjgir Champa) मामला सामने आया है. जमीन की खातिर एक शख्स ने अपनी चाची का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया फिर उस जमीन पर कब्जा कर लिया. इस साजिश का पता चलने पर पीड़ित की बेटी ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस अधीक्षक ने इस केस में (Janjgir Champa crime News) कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस में पहुंचा केस: बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला गंगाबाई का राहौद नगर में 0.38 एकड़ जमीन है. जिस पर चचेरे भाई मनोहर चौधरी ने कब्जा कर लिया. इसके लिए मनोहर चौधरी ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया. उसके आधार पर उसने इस जमीन को हड़प लिया. इस बात की सचूना गंगाबाई की बेटी मंजू को मिली. उसने पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है. मंजू देवी ने जांजगीर के एसपी से इस केस में कार्रवाई की मांग की है
बेटी को परेशान करता था युवक, पिता ने गला घोंटकर 15 फीट नीचे गड्ढे में दफनाया
जांच के बाद होगी कार्रवाई:इस केस में पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि "यह पूरा मामला साल 2019 का है. शिकायतकर्ता ने जो दस्तावेज पेश किए हैं उससे महिला की मौत उत्तर प्रदेश के पालखेड़ा में 2019 को होना बताया गया है. जबकि आरोपी के आवेदन पर राहौद नगर पंचायत की तरफ से 3 मार्च 2019 को गंगाबाई मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है. मामला गंभीर है. दस्तावेज के परीक्षण के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी"
एएसआई पिता का "रंगबाज बेटा" : शराब के लिए पैसे नहीं दिये तो दुकानदार की लाठी-डंडों से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
राहौद नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप: जमीन की लालच में रिश्ते नाते को दरकिनार कर दिया गया और झूठे मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर उसकी जमीन अपने नाम करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. पुलिस ने षडयंत्र करने वालों के खिलाफ कारवाई की बात कही है. इस मामले में सबसे बड़ी लापरवाही राहौद नगर पंचायत के अधिकारियों की मानी जा रही है. बिना जानकारी के गंगाबाई का मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.