जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथिया के दिव्यांग मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राशि मिली थी. दिव्यांग होने की वजह से मोहित राम ने पंच पीतर चंद्रा को रकम देकर उसका घर बनवाने को कहा. मोहित राम का कहना है कि, पंच ने दिव्यांग हितग्राही का घर बनाने के बजाय, पैसों को निकालकर गबन कर लिया.
मोहित बोल नहीं सकता
बता दें कि, मोहित राम बोल नहीं सकता इसीलिए, उसकी बात मीडिया के सामने वहां के ग्रामीणों ने रखी. उन्होंने बताया कि, मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से रकम मिली थी.