छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंच पर भरोसा करना दिव्यांग को पड़ा भारी, घर बनाने के लिए मिले अनुदान में की सेंधमारी - प्रधानमंत्री आवास योजना

जांजगीर-चांपा: पैसे के लालच में लोग इंसानियत तक को भूल जा रहे हैं. वह दिव्यांग को भी नहीं बख्श रहे हैं. पैसे की भूख जिम्मेदारों को इतनी है कि, वह दिव्यांगों के हिस्से का पैसा तक गबन कर जाते हैं.

By

Published : Feb 21, 2019, 10:09 PM IST

जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथिया के दिव्यांग मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राशि मिली थी. दिव्यांग होने की वजह से मोहित राम ने पंच पीतर चंद्रा को रकम देकर उसका घर बनवाने को कहा. मोहित राम का कहना है कि, पंच ने दिव्यांग हितग्राही का घर बनाने के बजाय, पैसों को निकालकर गबन कर लिया.


मोहित बोल नहीं सकता
बता दें कि, मोहित राम बोल नहीं सकता इसीलिए, उसकी बात मीडिया के सामने वहां के ग्रामीणों ने रखी. उन्होंने बताया कि, मोहित राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से रकम मिली थी.


पंच पर लगाया गबन का आरोप
गांववालों का कहना है कि, हितग्राही की ओर से कई बार गुहार लगाने के बाद भी. पीतर चंद्रा ना तो मकान निर्माण किया और ना ही हितग्राही के पैसे लौटाए. इसकी शिकायत पंचायत स्तर अधिकारियों से लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों को की जा चुकी है.


जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा
जनपद सीईओ का कहना है कि, 'मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि, दिव्यांग हितग्राही ना तो बोल सकता है ना ही उसके हाथ काम कर रहे हैं. शायद इसी का फायदा जिम्मेदार उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details