जांजगीर-चांपा: घर के आंगन में बनी टंकी कभी मौत का कुआं बन जाएगी, यह कौन जानता था. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें आंगन में बने पानी टंकी में डूबने से चार साल के मासूम की मौत हो गई.
दुखद: 4 साल के बच्चे की पानी टंकी में डूबने से मौत - जांजगीर-चांपा न्यूज
जांजगीर चांपा में घर में खेलते-खेलते एक बच्चा पानी की टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई
4 साल के बच्चे की पानी टंकी में डूबने से मौत
पढे़ं: बीजापुर : महिलाओं ने मनाई कजली तीज, पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत
बताया जा रहा है, घटना के वक्त मासूम मनीष यादव आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते मनीष पानी टंकी में गिर गया. मासूम पर जबतक परिजनों की नजर पड़ी, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम है.