छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

50 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, जांजगीर में खपाने की थी तैयारी - जांजगीर में गांजा बरामद

जांजगीर पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Hemp smuggler arrested
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 11:19 AM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा की तस्करी करते चार आरोपियों को 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कार में गांजा रखकर बेचने ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जैजैपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपियों को गांजा के साथ धर दबोचा.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में सड़कों पर हथियार लहराते तीन नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से गांजा लाकर जिले में खपाने का करते थे काम
पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा क्षेत्र से गांजा लेकर जिले में खपाने की फिराक में थे. आरोपी जांजगीर जिले के जैजैपुर ओर मालखरौदा क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों का नाम हेमंत कुमार, चंद्रा विक्रम चंद्रा, ओम प्रकाश चंद्रा और राकेश चंद्रा हैं. आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी का काम करते थे. लेकिन हर बार पुलिस से बच निकलते थे.

टीम बनाकर पुलिस ने की छापेमारी
इस बार डभरा मालखरौदा एवं जैजैपुर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को भारी मात्रा में गांजा के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि सारंगढ़ क्षेत्र की पुलिस भी इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. कुल 5 लाख का माल पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 20B एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

Last Updated : Jan 30, 2022, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details