चांपा जांजागीरःजांजगीर चांपा में भाजयुमो के दो नेता भिड़ गए हैं. पूर्व जिला अध्यक्ष राजू महंत ने पार्टी के नेता पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ बबलू पर रॉड से हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि परशुराम चौक के पास घटना को अंजाम दिया गया.
भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया हमले का आरोप राजू महंत ने वायरल वीडियो में वैचारिक मत भेद होने को प्रमुख कारण बताया है और अपने साथ नहीं देने का आरोप लगा कर मारपीट करने की बात कही है. इस मामले में चांपा एसडीओपी (Champa SDOP) पद्म श्रीतवर ने मारपीट की सूचना मिलने की बात कही है. घायल राजू महंत की मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर में अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
चर्चा का विषय बनी घटना
इधर, जिले में मारपीट की घटना चर्चा का विषय (topic of discussion) बनी हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ परशुराम चौक के पास चाय पी रहे थे तभी बबलू शर्मा ने गाड़ी से उतर कर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया.
परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा अपनी गाड़ी में बैठा कर थाना ले जाते समय 5 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया. इस मामले में चांपा एसडीओपी पद्मश्री तवर ने कहा कि राजू महंत की रिपोर्ट पर चांपा पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और उन्हें बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया था, जहां से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया है. डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.