छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ाः प्रधान पाठक के दस्तावेज में हेरफेर - शिक्षा विभाग कार्यालय का बाबू

जांजगीर चांपा के मुलमुला प्राथमिक शाला (Mulmula Primary School of Janjgir Champa) में प्रधान पाठक सुनीता सिंह के निधन के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी (Education Department employees and officers) ने बड़ी साजिश की. मृतिका सुनीता सिंह के शासकीय दस्तावेजों में नामिनी का बदल दिया गया है. राज्य शासन से पामगढ़ BEO को निलंबित कर दिया गया है. अन्य 2 आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में करनी सेना के साथ मृतिका के परिजनों ने जांजगीर चांपा के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (Collector and District Education Officer of Janjgir Champa) को ज्ञापन सौंपा.

Fraud in Janjgir Champa Education Department
जांजगीर चांपा शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा

By

Published : Dec 21, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 9:02 PM IST

जांजगीर चांपाः जिला के मुलमुला प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक सुनीता सिंह के निधन के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने बड़ी साजिश की है. आरोप है कि मृतिका सुनीता सिंह के शासकीय दस्तावेजों में नामिनी का बदल दिया गया है. एरियर्स, पीएफ और दूसरे निधि से दूसरे लोगों में करीब 40 लाख का भुगतान कर दिया गया. शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा का खुलासा (Disclosure of fraud in education department) के लिए मृतिका के रिश्तेदारों ने दो अधिकारियों से चर्चा की और वीडियो बनाया.

जांजगीर चांपा शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा

राज्य शासन ने इस मामले में पामगढ़ BEO को निलंबित कर दिया है. साजिश में शामिल अन्य 2 आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में करनी सेना के साथ मृतिका के परिजनों ने जांजगीर चांपा के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) से भेंट की और ज्ञापन सौंपा.

समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

सर्विस रिकार्ड में नामिनि का नाम बदला
मुलमुला के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सुनीता सिंह का निधन 21 जुलाई 2021 को हो गया. उनके निधन के बाद सर्विस रिकार्ड में नामिनि (nominee in service record) का नाम स्पष्ट नहीं होने के कारण पामगढ़ में शिक्षा विभाग कार्यालय का बाबू (babu of education department office) और BEO ने साजिश रची. रिकॉर्ड के दस्तावेजों में बदलाव कर दिया और दूसरे लोगों में करीब 40 लाख भुगतान भी कर दिया गया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने BEO और बाबू से चर्चा की और उसका वीडियो भी बनाया.

इस फर्जीवाड़े की शिकायत पर राज्य शासन ने पामगढ़ BEO को पहले निलंबित कर दिया. दो कर्मचारी पर अभी भी कार्रवाई नहीं की गई. सुनीता सिंह के वारिस को भुगतान कर पेंशन जारी करने की मांग को लेकर करनी सेना के साथ परिजन District Education Officer और कलेक्टर से मुलाकात की और पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Dec 21, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details