जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी कही जाने वाली महानदी इस मौसम में लबालब हो गई है. जिले के शिवरीनारायण में महानदी का नजारा देखते ही बनता है.
जांजगीर-चांपा : आप पहली बार महानदी में देखेंगे ऐसा नजारा - लगातार बारिश से नदी में पानी
महानदी पहली बार अपने जल स्तर से ऊपर बह रही है. यह ऊफान लगातार बारिश के कारण आया है, जिसका अद्भूत नजारा देखने लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.
इस बार औसत बरसात कम होने के कारण पूरे सावन महीने में महानदी का बहाव अपने रफ्तार में नहीं था, लेकिन सितंबर के दूसरे सप्ताह में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण महानदी का यह विहंगम स्वरूप दिखने लगा है.
पढ़ें - VIDEO: उफनती नदी के बीच ड्राइवर ने किया वैन को पार, दरवाजे से झूल रहे थे बच्चे
ऐसा है नजारा
⦁ जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार जिले को जोड़ने वाली शबरी पुल में पानी का रौद्र रूप है.
⦁ किसी भी प्रकार का बचाव दल यहां पर नहीं है.
⦁ बच्चे बेखौफ होकर उफनती नदी में छलांग लगा रहे हैं.
⦁ दूसरी तरफ सबरी पुल के दोनों हिस्सों में दीवार या बैरिकेट्स नहीं होने के कारण से अनहोनी की आशंका है.
⦁ महानदी के इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बरसात में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है.