जांजगीर-चांपा: डभरा ब्लॉक और मालखरौदा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिस कारण से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मालखरौदा के भेड़ीकोना और अमलीडीह के बीच बोराई नदी पर बने पुल के 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. बोराई नदी के ऊपर ब्रीज से पानी अधिक होने पर बिर्रा हसौद से डभरा छपोरा मार्ग का आवागमन बंद हो गया है.
जांजगीर-चांपा के कई गांव पानी-पानी इतना ही नहीं शक्ति मार्ग में सपनाई नाला के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे सड़क मार्ग बंद हो गया है. चन्द्रपुर से डभरा मार्ग भी बंद हो चुका है. पुटीडीह के पास नाले में लबालब पानी भरा हुआ है. साथ ही घोघरी बगान नाला का जलस्तर बढ़ने से निचले हिस्से में बाढ़ की स्थिति है.
खेतों में घुसा बाढ़ का पानी मूसलाधार बारिश से किसान परेशान
इसके साथ ही बोराई नदी और बगान नाला के ऊपर से पानी बह रहा है. इससे देवगांव, बासीन, बरपाली, रनपोटा, अचरितपाली, अमलीडीह सहित दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. तेज बारिश के कारण खेतों में बाढ़ का पानी भर गया है. इससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. किसान खेतों में निदाई और खाद डाल चुके थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने सब बर्बाद कर दिया.
थाना में घुसा बारिश का पानी
बता दें कि बासीन, घोघरी, देवगांव सहित कई गांवों के ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया है. लोग स्कूलों में शरण लिए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है. बाढ़ से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से चन्द्रपुर के सरकारी अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, बिजली विभाग समेत थाना में पानी भर गया है .