जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. नदी में आई बाढ़ से जांजगीर चांपा का अन्य जिलों से संपर्क टूट गया है. शिवरीनारायण और चंद्रपुर टापू में तब्दील हो चुका है. सड़कों और पुल पर पानी बहने के कारण यातायात प्रभावित हो गया है. कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी और नाले को पार कर रहे हैं. जिससे हादसा होने की आशंका बढ़ गई है. Mahanadi water level increased in Janjgir Champa
महानदी का जलस्तर बढ़ा:बारिश की वजह से धमतरी के गंगरेल बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. महानदी का गेट खुलने से सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. जांजगीर चांपा और चंद्रपुर के बीच सड़क संपर्क टूट जाने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. शिवरीनारायण के शबरी पुल में पानी खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर बह रहा है. जिसकी वजह से बलौदाबाजार और जांजगीर के बीच का संपर्क टूट गया है.Flood increased trouble in Janjgir Champa