जांजगीर चांपा:राजीव गांधी पुण्यतिथि के मौके पर जांजगीर चांपा में किसान न्याय योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त चेक के माध्यम से दी गई. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री ने राशि जारी कर दिया है. जांजगीर चांपा जिला पंचायत परिसर में राजीव गांधी पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को राशि मुहैया करायी गई. (Kisan Nyay Yojana in Janjgir Champa )
कार्यक्रम में बीज निगम बोर्ड के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर और सांसद गुहाराम अजगले मौजूद रहे.राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 1 लाख 90 हजार से अधिक किसानों को 12369.64 लाख रुपये दिए गए. गोधन न्याय योजना के तहत जिले में 2 लाख 99 हजार 65 हितग्राही को 598.13 लाख रुपए प्रदाय किए गए. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्यय योजना के तहत 19141 हितग्राहियों को 3 करोड़ 82 लाख 82 हजार रुपए दिए गए.
सीएम ने दिलाई शपथ:इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों और किसानों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण किया. जांजगीर-चाम्पा में जिला पंचायत परिसर पर वीडियो क्रान्फेसिंग का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन योजनाओं के माध्यम से किसानों के खाते में राशि का अंतरण किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और नागरिकों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई.