जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र के बारापीपर गांव में धान मिसाई के दौरान धान की खरही में आग लग गई. गांव के किसान परदेशी बर्मन धान की थ्रेशर मशीन से मिसाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलने से धान के खरही में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा धान राख हो गया.
किसान ने घटना की लिखित सूचना 20 नवंबर को डभरा थाने में की थी. किसान ने शासन-प्रशासन से जले हुए धान की क्षतिपूर्ति की मांग की है. किसान बीते शुक्रवार को सुबह 10 बजे खोरसिया निवासी हेतराम पटेल की थ्रेशर मशीन से करीब 2 एकड़ जमीन के धान की मिसाई कर रहा था. इसी बीच अचानक थ्रेशर मशीन चला रहे ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलने लगी. जो धान के खरही में आ गिरी और देखते ही देखते धान की खरही में भीषण आग लग गई.