जांजगीर-चांपा: डभरा ब्लॉक के सकराली गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. हादसे में घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
दशगात्र कार्यक्रम के दौरान घर में लगी आग जानकारी के मुताबिक चारभाठा मोहल्ला के बजरंग निवास में दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था. भोज के लिए सुबह 8 बजे चूल्हे में खाना पकाया जा रहा था. इस दौरान अचानक चिंगारी घर की छत पर रखे पैरे में लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें:कोरबा: चांपा की ओर जा रही कोयले से लोड मालगाड़ी में लगी आग, रेल कर्मचारियों ने बुझाई आग
घर से निकलते धुएं को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बोर की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस बीच घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की आग की चपेट में परिवार का कोई सदस्य नहीं आया.
छत्तीसगढ़ में आग लगने की घटना
- धमतरी के नेश्नल हाइवे में मोपेड में लगी आग, उसमें बैठे युवक की जलकर मौत.
- कोरबा के चांपा की ओर जा रही कोयले से लोड मालगाड़ी में लगी आग. रेल कर्मचारियों ने बुझाई आग
- दुर्ग के मालगाड़ी के डिब्बों से उठा धुंआ, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
- बिलासपुर के कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
- जशपुर के पेट्रोल पंप में गैस विस्फोट, बुरी तरह झुलसे दो कर्मचारी
- कोरबा के कुसमुंडा खदान में लगी आग
भारत में आग लगने की घटना
- 8 सितंब को गुजरात के प्राइवेट कंपनी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
- 8 सितंबर को वडोदरा के कोविड अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
- 7 सितंबर को आगरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- 7 सितंबर को मध्यप्रदेश के मोबाइल टॉवर में लगी आग