जांजगीर: सक्ती स्थित एफसीआई गोदाम में बीती रात अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आग की लपटें देख FCI के कर्मचारियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
बीती रात एफसीआई गोदाम से अचानक धुंआ उठने लगा. जिसपर कर्मचारियों ने जब अंदर जाकर देखा तो चावल से भरे कुछ बोरे सुलग रहे थे. जिसपर वहां मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत घटना स्थल पहुंच आग पर काबू पा लिया.