छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी हस्ताक्षर के जरिए किसानों से ठगी, बैंक के 3 कर्मचारियों पर FIR दर्ज - बैंक कर्मचारियों पर गड़बड़ी का आरोप

जांजगीर-चांपा के पंतोरा के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में साल 2015-16 में किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के फर्जी हस्ताक्षर से राशि आहरण की शिकायत मिली थी. केस में बैंक के कैशियर समेत तीन कर्मचारियों पर FIR दर्ज की गई है.

Bank employees charged for fraud
बैंक कर्मचारियों पर फर्जीवाड़े का आरोप

By

Published : Aug 25, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 5:45 PM IST

जांजगीर-चांपा: किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये हड़पने के आरोप में कैशियर समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. केस साल 2015-16 का है, 2017 में कैशियर को निलंबित किया गया था और जांच जारी थी. जिले के पंतोरा के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने किसानों का फर्जी हस्ताक्षर कर राशि गबन की थी. कैशियर समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

बैंक के 3 कर्मचारियों पर फर्जीवाड़े का आरोप

पंतोरा के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में साल 2015-16 में किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों के फर्जी हस्ताक्षर से राशि आहरण की शिकायत मिली थी. गांव में हरीश और प्रशांत नाम के 2 शख्स ने मुद्रा लोन दिलाने की बात कहते हुए किसानों से कोरे फार्म में हस्ताक्षर ले लिए थे. किसानों का आरोप है कि कैशियर ने हस्ताक्षर का गलत उपयोग कर खाते से रुपये निकाल लिए.

पढ़ें-बिलासपुर: उचित मूल्य की दुकानों में लाखों की गड़बड़ी, संचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

फर्जीवाड़े का केस दर्ज

शिकायत के बाद 2017 में कैशियर निलंबित कर दिया गया था और केस की जांच जारी थी. जांच में 15 से ज्यादा किसानों के फर्जी हस्ताक्षर से राशि आहरण करने की शिकायत सही पाई गई. बैंक के शाखा प्रबंधक नारायण पाटले की रिपोर्ट पर पंतोरा उपथाना में आरोपी कैशियर ऐश्वर्य कुमार, हरीश और प्रशांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अभी तक की जांच में किसानों के फर्जी हस्ताक्षर से 47 हजार रुपये निकालने की बात सामने आ रही है. पुलिस केस की आगे की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details