जांजगीर-चांपा:जिले के हाईस्कूल मैदान में गुरुवार सुबह 9 बजे स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए आखिरी अभ्यास किया गया. अभ्यास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.
अंतिम अभ्यास करते हुए जवान कलेक्टर यशवंत कुमार, SP पारुल माथुर और जिला पंचायत CEO तीर्थराज अग्रवाल की मौजूदगी में मार्च पास्ट और ध्वजारोहण समारोह का फाइनल रिहर्सल हुआ.
मंत्री गुरु रुद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार की मुख्य अतिथि में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा.
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आखिरी अभ्यास संपन्न इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती
कोरोना वायरस की वजह से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सादगी से मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम में कई तरह की कटौती की गई है. मुख्य समारोह में इस बार सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आखिरी अभ्यास सरकार की गाइडलाइन का पालन
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं.