जांजगीर चांपा में ट्रक और हाइवा की टक्कर जांजगीर चांपा: जिले के हथनेवरा गांव में हाइवा और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों और एक हेल्पर मिलाकर अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. एक हेल्पर गंभीर रूप से घायल है. जिसका उपचार बीडीएम अस्पताल चाम्पा में चल रहा है. घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा:चांपा की ओर से बम्हनीडीह की ओर ट्रक जा रहा था. हाइवा बम्हनीडीह की ओर से चांपा की तरफ आ रहा था. इसी दौरा ग्राम हथनेवरा में ट्रक और हाइवा आमने सामने भिड़ गए. जोरदार टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां एक दूसरे के अंदर जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. तीनों लाशें भी बुरी तरह से गाड़ियों में फंस गईं.
- Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
- Samruddhi Expressway: मुंबई- नागपुर एक्सप्रेसवे पर पांच महीने में हुए सड़क हादसे में 39 लोगों की मौत
- बस्तर में आंधी का कहर: CRPF बस्तरिया बटालियन के 11 जवान घायल
गैस कटर से काटकर फंसे शवों को निकाला: हाइवा और ट्रक में ड्राइवर और हेल्पर मिलाकर 4 लोग सवार थे. दोनों ही तेज गाति से आ रहे थे. इसी दौरान आमने सामने दोनों की टक्कर हो गई. एक्सीडेंट के बाद यातायात भी जाम हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया.
लोगों की सूचना पर चांपा SDOP यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी मनीष सिदार पहुंचे. बाद में एसपी विजय अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे. बुरी तरह से फंसे तीनों शवों को गैस कटर से वाहन काटकर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल एक हेल्पर को चांपा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्रेन बुलाकर बीच सड़क से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया है. यातायात शुरू हो चुका है. - चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार
शुक्रवार देर रात अंबिकापुर के मणिपुर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. दोनों ही बाइकें काफी तेज गति से आ रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 3 की मौत हो गई. 3 घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है.