छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Janjgir champa fraud: जांजगीर चांपा में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर महिला लिपिक ने ली घूस, गिरफ्तार - जांजगीर चांपा पुलिस

जांजगीर चांपा पुलिस ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपये की घूस लेने वाली महिला लिपिक को गिरफ्तार किया है. पीड़िता शेरा सोनवानी ने महिला लिपिक के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रीना चावरिया को गिरफ्तार किया. आरोपी लिपिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Janjgir champa fraud
जांजगीर चांपा धोखाधड़ी

By

Published : Mar 21, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 11:43 AM IST

जांजगीर चांपा धोखाधड़ी

जांजगीर चांपा: चांपा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ चंद्रशेखर सोनवानी की एक साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसकी जानकारी मिलने पर नगर पालिका चांपा में पदस्थ महिला लिपिक रीना चावरिया ने मृतक की पत्नी और बेटे से मुलाकात की. महिला ने मृतक के बेटे को नगर पालिका में बाबू के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपये की मांग की. इसके लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा नहीं करने की बात भी महिला ने सोनवानी के परिवार से कही.

विधवा मां ने बेटे की नौकरी के लिए लिया था लोन:पीड़ितशेरा सोनवानी ने बताया कि उसकी मां ने नौकरी लगने की आस में विधवा पेंशन लोन लिया. राशि मिलने के बाद 2 लाख 80 हजार रुपये लिपिक रीना चावरिया को दिया. लिपिक ने नौकरी लगने का आश्वासन दिया लेकिन तय समय पर अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली. बहाना बनाते बनाते साल भर निकल गया. दिए हुए रुपये भी वापस नहीं करने लगी. जिससे परेशान होने के बाद चांपा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई.

जांच के बाद की गई कार्रवाई:एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया "शेरा सोनवानी ने एक माह पहले लिखित शिकायत कि थी. मामले की जांच की गई. रविवार को शिकायत पर चांपा पुलिस ने जांच कर महिला लिपिक रीना चावरिया के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."

Last Updated : Mar 21, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details