छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: पिता ने बेटे की कर दी हत्या, घरेलू हिंसा बना कारण - Father son fight

जांजगीर चांपा के भैंसो ग्राम में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. पिता अपने बेटे के कारण घर में होने वाले रोज-रोज के झगड़े से परेशान था.

father-murdered-son
पिता ने की बेटे की हत्या

By

Published : Sep 4, 2020, 5:15 PM IST

जांजगीर-चांपा:पामगढ़ थाना इलाके में एक पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर पिता ने ये कदम उठाया है. घटना भैंसो ग्राम पंचायत की है. बता दें घरेलू हिंसा को लेकर पंचायत में भी इस परिवार की सुनवाई हुई थी. गुरुवार को पंचायत ने मामले में पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी थी. लेकिन सुबह परेशान पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुट गई है.

पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

दरअसल बेटा वीरसाय साहू अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था. उसकी पत्नी ने वीर साय को छोड़ना उचित समझा और वो अपने मायके में रहने लगी. पत्नी के मायके चले जाने के बाद वीरसाय अपने घर वालों को ही तंग करने लगा. वह लगभग रोज ही अपने माता-पिता की पिटाई करता था. आए दिन घर में तनाव का माहौल हुआ करता था. जिसके कारण पिता अपने बेटे से काफी परेशान थे. मामला पंचायत में भी उठाया गया था.

गुरुवार को भैंसो ग्राम पंचायत में रोज-रोज मारपीट के मामले में पंचायती बैठी. जिस पर पंचायत ने पुत्र वीरसाय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी थी. लेकिन पिता मनहरण साहू ने शाम होने की वजह से थाना पामगढ़ में इसकी शिकायत नहीं की थी. शुक्रवार की सुबह दोबारा घर में लड़ाई शुरू हुई. वीरसाय अपनी मां की पिटाई करने लगा. जिससे परेशान होकर पिता मनहरण ने अपने पुत्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details