छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिता ने बेटे पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग - चाकू से हमला

चांपा में एक सनसनीखेज वारदात हुई. पिता ने अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में पुत्र के सिर, गर्दन और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं.

पीडित

By

Published : Mar 20, 2019, 10:22 AM IST

जांजगीर चांपा: चांपा में एक सनसनीखेज वारदात हुई. पिता ने अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में पुत्र के सिर, गर्दन और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.


पुलिस के अनुसार थाना चौक चांपा निवासी फूलचंद सेन (73 वर्ष) अपनी 65 वर्षीय पत्नी पर शंका करता है. इस वजह से आये दिन वह पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता है. मंगलवार को फूलचंद सेन चाकू लेकर अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ाया, तब कुछ लोगों ने उसकी पत्नी को एक घर में बंद कर उसकी जान बचाई.

वीडियो


इधर, आरोपी पिता ने घर पहुंचकर अपने पुत्र मनोज कुमार सेन (45 वर्ष) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 4-5 दिन पहले भी ऐसे ही एक मामले की शिकायत थाने में की गई थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी फूलचंद सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details