जांजगीर-चांपा: धान खरीदी में हो रही देरी से किसान परेशान हैं. किसानों को धान बेचने के लिए 1 महीने का और इंतजार करना पड़ सकता है. धान खरीदी के दौरान इस बार भी भारी भीड़ की आशंका जताई जा रही है. जिससे किसानों का धान बेचना और भी मुश्किल हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकाल के दौरान धान खरीदी अक्टूबर महीने में शुरू हो जाती थी. लेकिन पिछले साल नई सरकार गठन के बाद धान खरीदी में देरी हुई थी, वह इस साल और भी बढ़ गई है. धान खरीदी में देरी का खामियाजा किसान उठा रहे हैं. यह चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि धान की फसल कटाई होने और मिसाई के बाद अनाज घर पर आ चुका है. ऐसे में इसकी रखवाली करने के साथ-साथ कई तरह की दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है.
पढ़ें-रायगढ़: धान खरीदी के लिए 7 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन, किसान बढ़े लेकिन रकबा हुआ कम
नवंबर के बीच में खरीफ सीजन के धान की फसल की मिसाई का काम पूरा हो जाता है. पहले अक्टूबर में धान खरीदी शुरू हो जाती थी और किसान धान की मिसाई के बाद सीधे मंडी पहुंच जाते थे. लेकिन भूपेश सरकार में धान की खरीदी में देरी के कारण किसानों को ना केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
फसल चोरी होने की भी संभावना