जांजगीर-चाम्पा: डभरा के एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड के खिलाफ प्रभावित किसानों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. तहसील डभरा के ग्राम सिंघीतराई ओड़ेकेरा निमोही के किसानों की जमीन को औद्योगिक नीति के तेहत अधिग्रहण कर पॉवर कंपनी को दिया गया था.
एथेना पावर कंपनी के विरोध में उतरे किसान पीड़ित किसानों को पावर कम्पनी द्वारा अब तक कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. 5 साल से पावर कंपनी बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि डभरा में सिंघीतराई, ओड़ेकेरा और निमोही में 477.35 एकड़ भूमि को एथेना छत्तीसगढ़ पावर प्रा. लिमिटेड हैदराबाद को लीज में दिया गया.
जांजगीर-चांपा: गांव की जमीन पर बेजा कब्जा करने से ग्रामीण आक्रोशित
छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग ने 2010-11 में भू-अर्जन कर प्रभावित किसानों के जमीन को उनसे छीन लिया है. इसे लेकर प्रभावित किसानों द्वारा 4 सूत्रीय मांगें रखी गई है. किसान ने अपनी मांगों को लेकर एथेना छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के गेट के पास धरना प्रदर्शन किया.
किसानों की मांगें
- अधिग्रहित जमीन के बदले नौकरी दिया जाए.
- छत्तीसगढ़ शासन अधिकृत जमीन के बदले नौकरी नहीं देती है तो हर पीड़ित किसानों को 50 लाख की राशि दी जाए.
- एथेना कंपनी छत्तीसगढ़ पावर प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद को लीज पर दिये गए जमीन वापस किए जाएं