जांजगीर-चाम्पा: मालखरौदा ब्लॉक में आश्रित धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पिरदा के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 1 नवंबर 2020 को मिलने वाली तीसरी किस्त की बोनस राशि अब तक किसानों के खाते में नहीं पहुंच पाई है.
सेवा सहकारी समिति पिरदा में कुल 369 पंजीकृत किसान हैं, जिन्होंने पिछले साल 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री सेवा इसी समिति में की थी. राज्य सरकार द्वारा किसानों से 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई थी. सरकार ने 685 रुपये की राशि चार किस्तों में बोनस के रूप में देने का वादा किया था. अब किसान तीसरी किस्त की बोनस राशि के लिए बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.