जांजगीर-चांपा:लॉकडाउन के कारण रबी फसल की कटाई प्रभावित हो रही है . किसानों को न मजदूर मिल रहे हैं और न ही कृषि उपकरण. जबकि जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने कृषि कार्य के लिए उपकरण उपलब्ध कराने की तैयारी का दावा किया है. लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है.
किसानों को अब फसलों के बर्बाद होने का डर है. बता दें कि गेहूं की फसल पूरी तरीके से पक कर तैयार है लॉकडाउन की वजह से इसकी कटाई के लिए किसानों को कोई साधन नहीं मिल रहा है.
किसानों की फसल हो रही बर्बाद
किसानों का कहना है कि उन्हें लॉकडाउन की स्थिति में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की माने तो उनकी आधी फसल बर्बाद हो चुकी है. गेहूं के साथ-साथ किसनों ने गन्ने की भी फसल लगाई थी. जिसमें कुछ फसल तो बिक गई है, लेकिन कुछ बची हुई है. ऐसे में किसानों के सामने इन्हें बेचने की भी समस्या है.