जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में एक ओर बाढ़ के हालात बने हैं, वहीं जांजगीर-चांपा के किसान बारिश न होने से परेशान हैं. जिले में औसत से काफी कम बारिश हुई है, जिसके कारण फसल लगभग सूखने के कगार पर हैं.
वहीं जिले के कई इलाकों में किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही से भी परेशान बताये जा रहे हैं. बलौदा ब्लॉक के आधा दर्जन से ज्यादा गांव के किसानों को सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण कंडरा-रसौटा माइनर के किसान सूखे की स्थिति झेलने को मजबूर हैं. खेतों ने लगी सैकड़ों एकड़ फसल चौपट होने के कगार पर है.