जांजगीर-चांपा : डभरा क्षेत्र के ग्राम बड़े कटेकोनी के रेशम लाल निषाद का परिवार पिछले 6 सालों से सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहा है. केवट समाज ने रेशम लाल के परिवार का हुक्का-पानी बंद करा दिया है. जिसके कारण पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है. मामला जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़े कटेकोनी का है, जहां केवट समाज के दबंगों ने रेशम लाल निषाद के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है और उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. दरअसल पीड़ित की 6 साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी, जिससे समाज के लोग नाराज हो गए और उसे समाज से बेदखल कर दिया.
समाज में मिलाने के लिए समाज के ठेकेदारों ने 1 लाख 20 हजार रुपए का अर्थ दंड घोषित किया. जब रेशम लाल निषाद ये राशि समाज के दबंगों को नहीं दे पाया, तो उसे समाज से बाहर कर दिया गया. रेशम लाल निषाद ने परिवार के साथ थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें-5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार