छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला की मौत: झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसडीओपी दिनेश्वरी नंद

हसौद थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा है. गलत इलाज की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. हसौद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

fake-doctor-arrested-in-case-of-death-of-elderly-woman-due-to-wrong-treatment-in-janjgir-champa
झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2021, 1:48 AM IST

जांजगीर-चांपा:जिले में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से 12 जनवरी को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. मामले में आरोपी डॉक्टर की 10 दिनों के बाद गिरफ्तारी हुई है. घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: दंतेवाड़ा: फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज, स्वास्थ्य विभाग ने दिए रिकवरी के आदेश

हसौद थाना क्षेत्र के नरियरा निवासी राहीन बाई की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए हसौद स्थित बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. परिजनों ने बंगाली डॉक्टर सुप्रियो विश्वास पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया था.

झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: कांकेर में पकड़ा गया दवाईयों का जकीरा, अधिकारियों ने सील किया फर्जी डॉक्टर का क्लीनीक

मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला के परिजनों ने थाने में डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था. अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. आऱोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details