जांजगीर चांपा:केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार को जांजगीर चांपा पहुंचे. सुबह भारत माला सड़क परियोजना का निरीक्षण करने पंतोरा गांव पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों और किसानों से चर्चा भी की. किसानों के भूमि अधिग्रहण मुआवजा प्रकरण का जल्द निराकरण करने और भारत माला सड़क पर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाने के निर्देश दिए. फिर सक्ति में कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शिरकत की. जांजगीर जिला मुख्यालय के बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा में भूपेश सरकार पर केंद्र की योजनाएं लोगों तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाया.
बघेल पर जनता के छलावा करने का लगाया आरोप:जांजगीर चाम्पा पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भूपेश बघेल को आगामी चुनाव में भोगने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है." फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि "केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर छत्तीसगढ़ में दूसरी बार भी आएंगे और आगामी चुनाव में केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य सरकार की नाकामी को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे."