छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19: असाइनमेंट के जरिए होगी ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा - chhattisgarh news

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद ओपन स्कूल की हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल की परीक्षा असाइनमेंट के जरिए ली जाएगी.

examination-will-be-taken-through-assignment
स्कूल

By

Published : Jul 19, 2020, 3:18 PM IST

जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही चन्द्रपुर के डभरा ब्लॉक में भी सभी परीक्षा सेंटरों में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा साल 2020 को असाइनमेंट पद्धति से कराने का फैसला लिया गया है.

असाइनमेंट के जरिए ली जाएगी परिक्षा

बारहवीं में 22 से 29 जुलाई तक मिलेगा असाइनमेंट

सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ये सभी परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति के जरिए से कराई जाएंगी. हायर सेकेंडरी के स्टूडेंट्स को 22 जुलाई से 29 जुलाई के बीच असाइनमेंट का वितरण किया जाएगा. वहीं दो दिन के अंदर ही असाइनमेंट परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा.

पढ़ें- कोंडागांव में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे शिक्षक, पढ़ाई तुंहर दुआर अभियान को मिल रहा बल


दसवीं में 4 से 9 अगस्त तक मिलेगा असाइनमेंट

दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र के माध्यम से 4 अगस्त से 9 अगस्त तक असाइनमेंट का वितरण किया जाएगा. परीक्षार्थियों को जिस दिन असाइनमेंट दिया जाएगा, उसके दो दिन के अंदर संबंधित परीक्षा केंद्र में जमा करना. 9 अगस्त को रविवार के अवकाश के दिन भी असाइनमेंट देना होगा. सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जा रहा है कि जिन-जिन परीक्षा केंद्रों में फॉर्म भरे हैं. वहां से ही छात्र-छात्राओं के फॉर्म में मोबाइल नंबर ऐड करवाया गया है. उसी के माध्यम से ही सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है.

समय पर जमा नहीं किया असाइनमेंट तो माने जाएंगे गैरहाजिर

ओपन स्कूल के प्रभारी का कहना है कि जिस दिन असाइनमेंट लेकर जाएंगे उसकी दो दिन बाद ही जमा करना है. अगर बाद में जमा करते हैं तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details