छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: स्वास्थ्य अधिकारी एस आर बंजारे से ETV BHARAT की खास बातचीत - मजदूरों को रखने पर स्वास्थ्य अधिकारी से बातचीत

जांजगीर-चांपा जिले के लिए एक राहतभरी खबर है. अब तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, जबकि दूसरे राज्यों से आए लगभग 7000 मजदूरों को यहां क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनमें से 27 सैंपल एम्स रायपुर भेजे गए थे, जिनमें से सभी के रिपोर्ट नेगेटिव हैं. जिले में कोविड 19 के हालात को लेकर ETV भारत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस आर बंजारे से विशेष बातचीत की.

etv-bharats-special-conversation-with-janjgir-champa-health-officer
स्वास्थ्य अधिकारी की ETV भारत से खास बातचीत

By

Published : Apr 15, 2020, 1:59 PM IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में कटघोरा हॉट स्पॉट बन चुका है. पूरे देश में लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इसी बीच जिले के लिए एक राहत भरी खबर है. अब तक यहां कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

CHMO एस आर बंजारे की ETV भारत से खास बातचीत

वहीं 27 सैंपल एम्स रायपुर भेजे गए थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो एक राहतभरी खबर है. जिले में दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों की संख्या लगभग 7000 तक है, जिन्हें क्वॉरेंटाइन करना एक चुनौती है. इन मजदूरों की निगरानी और उचित स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस बारे में ETV भारत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस आर बंजारे से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details