जांजगीर-चांपा: लॉकडाउन में आमलोगों के बेरोजगारी को देखते हुए जिले भर में 657 ग्राम पंचायतों में से 488 ग्राम पंचायतों में बुधवार को मनरेगा के कार्य शुरू हुए. इन ग्राम पंचायतों में एक लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार मिला है. लेकिन इस कार्य योजना में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश को तार-तार होते नजर आ रहा है.
मनरेगा से मिला 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार,सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश हुए तार-तार - manrega social distance
बुधवार को मनरेगा के तहत एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. लेकिन इस कोरोना संक्रमण को लेकर मनरेगा के कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई दी, जो तस्वीर सामने आ रहे हैं वह बड़ी भयावह है.
मनरेगा से मिला 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार
लगभग 1400 करोड़ रुपए की मंजूरी के बाद जिले के 657 ग्राम पंचायतों में से 488 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य हुए. इसमें एक लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार मिला है. लॉकडाउन में जब लोगों में बेरोजगारी बढ़ गई है.
फिलहाल मजदूरों ने जल स्रोतों के आधारभूत ढांचे को अच्छा बनाने के लिए काम किए जाने पर खुशी जाहिर की है. लेकिन इस कोरोना संक्रमण को लेकर मनरेगा के कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई दी जो तस्वीर सामने आ रहे हैं वह बड़ी भयावह है.