जांजगीर चांपा :सास-ससुर की हत्या करने के आरोपी दामाद को पुलिस (Elderly couple murdered in Janjgir Champa) ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, तीन दिन पूर्व हसौद के ग्राम कैथा में दो बुजुर्ग पति-पत्नी का शव बरामद हुआ था. धारदार हत्यार से हमला कर उनकी हत्या की गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतकों के दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सास-ससुर की हत्या करने वाला गिरफ्तार, हत्या की बताई ये वजह - janjgir champa latest news
जांजगीर चांपा में सास-ससुर की (Elderly couple murdered in Janjgir Champa) हत्या करने के आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : जांजगीर चांपा: पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने मौसी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी दिनेश खूंटे ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी ओर से अवैध संबंध था. इसकी शिकायत उसने अपने सास-ससुर से की. शिकायत करने पर सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट की. इससे गुस्साये आरोपी दामाद ने अपने सास-ससुर की हत्या करने का प्लान बनाया. फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर सास-ससुर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद दिनेश खूंटे पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है. हालांकि उसके दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.