छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में बुजुर्ग दंपति की मौत, फॉरेंसिक जांच से खुलेगा राज ! - डोंगाकोहरौद गांव में बुजुर्ग दंपति की मिली लाश

जांजगीर चांपा के पामगढ़ में एक बुजुर्ग दंपति की लाश फांसी के फंदे पर मिली है. आस पास के लोगों का कहना है कि दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस अब इस केस में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेगी.

Elderly couple died in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में बुजुर्ग दंपति की मौत

By

Published : Jul 10, 2022, 6:40 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर के पामगढ़ के डोंगाकोहरौद गांव में बुजुर्ग दंपति की लाश मिली. पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है. लेकिन मौत की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं सका है. लोगों का कहना है कि दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी है. दंपति की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. लोगों ने पामगढ़ पुलिस के पहुंचने से पहले की शव को नीचे उतार लिया था. अब इस केस में जांच के लिए पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाने की बात कह रही है.

डोंगाकोहरौद गांव में बुजुर्ग दंपति की मिली लाश:रविवार को जांजगीर चांपा के डोंगाकोहरौद गांव में बुजुर्ग दंपति की लाश मिली थी. 73 साल के मोहन लाल कश्यप और उसकी पत्नी 60 वर्षीय ललिता कश्यप अपने बेटे के साथ यहां रहते थे. रविवार सुबह को मोहन लाल के बेटे ने पुलिस को उनकी मौत की सूचना दी थी. घटना की सूचना मिलने पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. पुलिस अब इस केस में जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

बेटे ने बताया की फांसी के फंदे पर मिला था शव: बुजुर्ग दंपति के तीन बेटे हैं. लेकिन दंपति अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे. बेटे ने बताया कि दोनों कल रात को खाना खाकर सो गए थे. उसके बाद सुबह बाहर नहीं लिके. उसने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो दोनों की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी. बेटे ने बताया कि उसने लोगों की मदद से दोनों लाशों को नीचे उतारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details