जांजगी-चांपा: पामगढ़ ब्लॉक के नवापारा गांव में पिछले एक महीने से बिजली आपूर्ति ठप थी. इसका पता लगने पर ETV भारत ने बिजली विभाग को जानकारी दी. ETV की इस पहल से बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर नवापारा गांव में बिजली व्यवस्था को पूरी तरीके से दुरुस्त कर दिया है.
ETV भारत की खबर का असर, 24 घंटे में नवापारा से दूर हुआ अंधेरा - बिजली व्यवस्था दुरुस्त
जांजगीर जिले के नवापारा गांव में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति की खबर दिखाने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया. गांव में ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को विभाग ने फिर से दुरुस्त किया.
ETV भारत की खबर का असर, 24 घंटे में दुरुस्त हुई बिजली व्यवस्था
पढें: एक महीने से रोशनी के लिए तरस रहे हैं गांववाले, जिम्मेदार हैं कि सुनते नहीं
लोगों ने किया ETV भारत का धन्यवाद
बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नया ट्रांसफार्मर लगाते हुए दिखे. एक महीना अंधेरे में गुजारने के बाद नया ट्रांसफार्मर लगने से गांववाले बेहद खुश लग रहे हैं. इस समस्या का निपटारा होने पर गांववालों ने ETV भारत की पहल की जमकर तारीफ की और आम लोगों की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाने की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया.
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:21 PM IST