जांजगीर चांपा:कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई के विरोध में जांजगीर में युवा कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने अपनी रैली में जानवरों को भी शामिल किया. नेता जी चौक से कचहरी चौक तक नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने ईडी और नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
प्रदेश कांग्रेस के ठिकानों पर हो रही है कार्रवाई :प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं के ठिकाने में लगातार हो रही ईडी की कारवाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जांजगीर में भी युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. इस दौरान नेता जी चौक से कचहरी चौक तक रैली निकलकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसियों का कहना था कि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई बीजेपी के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले लोगों को दबाने की साजिश है"