सक्ती : जिले के ग्राम पंचायत डूमरपारा के ग्रामीण बार-बार मिल रही तारीख से परेशान होकर अब कलेक्टर से मामले में शिकायत की (DumarPara villagers upset ) है. ग्राम पंचायत डूमरपारा में सरपंच छतराम राज ओर सचिव मोहन खांडे (corrupt Sarpanch secretary) ने मिलकर पंचायत के 10 लाख 83 हजार रुपये गबन कर लिया है. जिसमें जांच में सही पाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि '' उन्होंने भ्रष्टाचार की शिकायत सक्ती एसडीएम से की थी. जिसमें जांच हुई लेकिन 8 महीने बाद भी सक्ती एसडीएम ने इसमें कोई कार्यवाई नहीं की है. यहां तक कि सरपंच सचिव आज भी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. सक्ती एसडीएम से उन्हें केवल तारीख पे तारीख मिल रही है. इसलिए वे कलेक्टर से मिलकर मामले में संज्ञान लेने ओर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने की मांग करने आये (Complaint to collector after SDM in sakti ) हैं.''
अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल : अधिकारियों की जांच में गबन सामने आने के बाद भी महीनों बाद भी दोषी सरपंच सचिव पर कार्यवाई न होना कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है. आखिर जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते.जिसके कारण सरपंच सचिव अब भी पद पर बने हुए हैं.लिहाजा अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. sakti latest news