छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिवरीनारायण में देर रात नशेड़ी युवकों ने मचाया उत्पात

drunken youth created ruckus in Shivrinarayan: जांजगीर जिले के शिवरीनारायण में असामाजिक तत्वों को पुलिस का डर नहीं रह गया है. नशे की हालत में वे उत्पात मचा रहे हैं.

drunken youth created ruckus in Shivrinarayan
शिवरीनारायण में नशेड़ी युवकों का उत्पात

By

Published : Apr 4, 2022, 1:09 PM IST

जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में असामाजिक तत्व के लोगों का उत्पात काफी बढ़ चुका है. क्षेत्र में इनकी दहशत इस कदर बढ़ गई है कि डर के कारण लोग पुलिस को भी सूचना नहीं दे रहे हैं. शुक्रवार देर रात शिवनारायण के न्यू मार्केट में कुछ लोगों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. जहां दुकानदार के शटर को तोड़फोड़ की. साथ ही बाहर रखे दुकानदारों के कूलर को भी तोड़फोड़ डाला. नशेड़ियों ने खंबे में लगे बिजली मीटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ये सारी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. इसमें दिख रहा है कि दो तीन युवक नशे की हालत में उत्पात मचा रहे हैं. (Anti social elements in Janjgir )

चोरों के लिए स्वर्ग बना रायपुर, सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी रायपुर पुलिस नहीं कर पा रही चोरों की गिरफ्तारी


हाल ही में शिवरीनारायण में कई ऐसी घटनाएं और भी सामने आ चुकी है. जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ चुके हैं. करीब 2 माह पहले शिवरीनारायण के मेले में खुलेआम चाकू बाजी हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. कुछ महीने पहले शिवरीनारायण में अपराधिक तत्वों के लोगों ने बजरंगबली के मंदिरों में तोड़फोड़ कर कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद क्षेत्र के युवाओं ने चक्काजाम कर इसका विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा शिवरीनारायण में जुआ सट्टा, अवैध शराब अब आम बात हो चुकी है. शिवरीनारायण पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके चलते क्षेत्र का माहौल खराब होते दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details