जांजगीर-चांपा:नवागढ़ इलाके में एक शराबी व्यक्ति ने हंगामा मचा दिया. शराब के नशे में व्यक्ति 4 लाख वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ गया. करीब 100 फिट की ऊंचाई में चढ़कर आत्महत्या की बात करने लगा. घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी. हालाकि बाद में शराबी को नीचे सुरक्षित उतार लिया गया. एक अप्रिय घटना होते होते रह गई.
थाना नवागढ़ अंतर्गत ग्राम खैरताल का राजेंद्र कुमार केडिया शराब के नशे में हाई वोल्टेज बिजली टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था. 100 फिट की ऊचाई से कूदने की बात कह रहा था. घटना स्थल पर ग्रामीणों ने 112 टीम को सूचना दी थी. 112 के पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ के साथ समझाइश देकर शराबी वयक्ति को नीचे उतारा है.