छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पामगढ़ में डॉग ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी - Illegal relationship was the reason

जांजगीर चांपा के पामगढ़ भिलौनी गांव में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.

Dog solved the mystery of blind murder in Pamgarh
पामगढ़ में डॉग ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

By

Published : Aug 24, 2022, 7:48 PM IST

जांजगीर-चांपा : जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र में 21 अगस्त को हुए अंधे कत्ल के मामले की सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली (Dog solved the mystery of blind murder in Pamgarh)है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी गौतम साहू को गिरफ्तार कर लिया(Accused arrested from Bhiluni village) है. आरोपी ने इस हत्या के पीछे अवैध संबंध को प्रमुख कारण बताया है. घटना से कुछ देर पहले अपनी पत्नी और संतु यादव को संदिग्ध हालात में देख लिया था. जिससे आक्रोश में आकर डंडा से संतु यादव के सिर में वारकर मौत के घाट उतार दिया.


कब की है घटना : पामगढ़ थाना में 21 अगस्त को भिलौनी के रहने वाले बसंत यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई संतु यादव का शव स्कूल के अहाता के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा है. जिसके सिर के पीछे काफी गहरा चोट का निशान है. पुलिस ने मामले में मर्गकायम पंचनामा कार्यवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया . मौके पर डाग स्क्वाड एवं मोबाइल एफएसएल यूनिट के माध्यम से विवेचना की.


डॉग स्क्वायड से मिला आरोपी का संकेत :घटना के बाद जांच में पहुंची डॉग स्क्वायड से पुलिस को आरोपी के घर का संकेत मिल गया था. डॉग शव और घटना स्थल का स्मेल लेकर पड़ोस के ही घर में घुसा. जहां पर आरोपी होने की संभावना पुलिस को लगने लगी थी. लेकिन पुलिस में मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर संतु यादव के आने जाने का लोकेशन निकला. पड़ोसी गौतम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ (Illegal relationship was the reason) की.


ये भी पढ़ें -जांजगीर चांपा में सड़क किनारे रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी


अवैध संबंध हत्या की वजह :गौतम साहू से पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपनी पत्नी के साथ संतु यादव को संदिग्ध अवस्था में देख लेने की बात (Illegal relationship was the reason) कही. इसी वजह से उसके सिर में डंडा से मारकर हत्या करना गौतम ने स्वीकार कर लिया. आरोपी गौतम साहू के विरुद्ध अपराधिक सबूत पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. भिलौनी गांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पामगढ़ पुलिस को मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने वाली टीम और डॉग स्क्वायड की मदद मिली. जिसके कारण अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी और आरोपी सलाखों की पीछे पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details