छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डॉक्टर पर वैक्सीन लगवाने आए बुजुर्ग से मारपीट का आरोप - Vaccination in Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा के डभरा वैक्सीनेशन सेंटर ( Dabhra corona vaccination center) में डॉक्टर ने एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. बुजुर्ग ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

doctor-beat-up-old-man-who-went-for-vaccination-in-dabhra-janjgir-champa
डभरा वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Mar 30, 2021, 5:00 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा के डभरा में वैक्सीनेशन सेंटर पर एक बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आया है. बुजुर्ग व्यक्ति ने डॉक्टर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है. बुजुर्ग के हाथ और सिर पर चोट आई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डॉक्टर ने की बुजुर्ग की पिटाई

वैक्सीन शार्टेज: बिना वैक्सीनेशन वापस लौट रहे लोग


28 तारीख की सुबह डभरा कोविड टीकाकरण सेंटर में बुजुर्ग दंपति टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नर्स ने उन्हें डॉक्टर के पास भेजा. डॉक्टर से जब बुजुर्ग ने वैक्सीनेशन के बारे में पूछा. डॉक्टर ने उसे नर्स के पास जाकर जानकारी लेने की बात कही. इस पर बुजुर्ग ने कहा कि नर्स ने उन्हें अंदर भेजा है, इस बात पर डॉक्टर ने गुस्से में बुजुर्ग को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और धक्का दे दिया. बुजुर्ग जाकर दीवार से टकरा गया, जिससे उसे सिर पर चोट आई है.

पीड़ित बुजुर्ग
डभरा वैक्सीनेशन सेंटर

बुजुर्ग ने इसकी शिकायत डभरा थाने में की है. जहां पुलिस ने आरोपी डॉक्टर यशपाल चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details