जांजगीर चांपा: देवरी चिचोली गांव में पिकनिक मनाने आए नाबालिग की तलाश कर रहे गोताखोरों ने शव नाले से निकाल लिया है. रविवार को पानी में डूबे 15 वर्षीय नाबालिग की तलाश के लिए बिलासपुर से गोताखोरों को बुलाया था. नाबालिग को तलाशने में गोताखोरों को 48 घंटें लगे. लाश मिलने के बाद पंतोरा थाना पुलिस में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
48 घंटे बाद हुआ नाबालिग के शव का रेस्क्यू मातम में बदली खुशियां
कोरबा के दीपका क्षेत्र से जांजगीर के देवरी गांव में पिकनिक मनाने आए नाबालिग को क्या पता था कि अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने जाना कितना भारी पड़ेगा. परिवार के लोग 1 बजे तक खाना की तैयारी में जुटे थे और बच्चे खेल रहे थे. परिवार के लोगों को पता ही नहीं था कि कब आयुष्मान पानी के पास पहुंच गया और डूब गया.
पिकनिक मनाने आया नाबालिग नाला में डूबा, दूसरे दिन भी तलाश जारी
लंबी तलाश के बाद निकाला गया शव
नाबालिग को पानी में जाने के कुछ समय बाद बाहर निकलते नहीं देखा तो परिवार के लोगो को इसकी सूचना दी और पुलिस को जानकारी दी. मौके में पहुंची पंतोरा थाना पुलिस और गोताखोरों के दल ने नाबालिग की तलाश शुरू की. आज लंबी तलाश के बाद शव को बाहर निकाला गया.
शव देखते ही टूटी बेटे के जिंदा होने की उम्मीद
3 दिन और 2 रात गोताखोर की टीम शव की तलाश जुटी रही. इस बीच परिवार के लोग देवरी चिचोली में ही रहे और अपने बेटे की वापसी का इंतजार करते रहे. लेकिन उनके बेटे की जीवित रहने चकी उम्मीदें उस समय खत्म हो गई जब मंगलवार दोपहार गोताखोरों ने उनके बेटे के शव को नाला से बाहर निकालकर लाए. पंतोरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है.
बिलासपुर से बुलाए गए थे गोताखोर
इससे पहले देवरी चिचोली गांव (Deori Chicholi Village) में पिकनिक मनाने आये युवक देवरी नाला में डूब गया था. घटना रविवार की है. घटना की सूचना मिलने पर पंतोरा थाना पुलिस मौके में पहुंची थी. नाबालिग के शव को तलाशने के लिए बिलासपुर से गोताखोरों को बुलाया गया था.