छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: 7 पर कांग्रेस, एक-एक जनपद पंचायत पर BJP और BSP का बना अध्यक्ष - जांजगीर चांपा में जनपद पंचायत चुनाव

जांजगीर चांपा में 9 जनपद में से 7 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं एक पर बसपा और एक पर बीजेपी को जनपद अध्यक्ष मिला.

District Panchayat elections in Janjgir Champa
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत

By

Published : Feb 13, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:39 PM IST

जांजगीर चांपा: 9 जनपद में से 7 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है. इसके साथ ही एक जनपद पंचायत में बीजेपी और एक पर बीएसपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है.

7 पर कांग्रेस, एक-एक जनपद पंचायत पर BJP और BSP का बना अध्यक्ष

जिले के नवागढ़ और पामगढ़ में भाजपा और बीएसपी समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष चुने गए, जबकी बाकी 7 जनपद पंचायतों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे.

कांग्रेस को होगा फायदा

बता दें कि नवागढ़ और पामगढ़ में उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस कब्जा जमाने में कामयाब रही. बता दें कि 'ग्राम पंचायतों में चलने वाली सभी सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग जनपद के माध्यम से होती है. प्रदेश के सबसे बड़े जिले में जनपद अध्यक्ष पद कांग्रेस के कब्जे में होना पार्टी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

एक-एक जनपद में बीजेपी और बीएसपी की जीत

पामगढ़ जनपद पंचायत में कांग्रेस समर्थित 10 सदस्यों ने जीत हासिल की थी, इसके बावजूद 24 सदस्यीय पामगढ़ जनपद पंचायत में बीएसपी ने जीत दर्ज की है. यहां से राजकुमार पटेल ने 19 वोट हासिल की.इस संबंध में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि भारद्वाज ने कहा कि 'स्थानीय कारणों से यह चुनाव जीत नहीं सके, लेकिन उपाध्यक्ष चुनाव पर हम मिलकर लड़े और जीत हासिल की.

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details