जांजगीर चांपा: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा में चुनावी शंखनाद कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सम्मेलन (District level scheduled caste conference) आयोजित किया. इस आयोजन में मौजूद बीएसपी और कांग्रेस के 450 सदस्यों ने भी बीजेपी में शामिल कर शक्ति प्रदर्शन किया है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के 50 विधानसभा क्षेत्रो में समाज के लोगों को जोड़कर राज्य सरकार के विरोध में में मतदान करने का दावा किया. janjgir champa news
बीजेपी नेताओं का लगा जमावड़ा: जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा में बीजेपी नेताओं का आज जमावड़ा लगा रहा. सतनाम भवन परिसर में आयोजित अनुसूचित जाति के जिला सतरीय सम्मेलन (scheduled caste conference organized in Pamgarh) में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगले ,विधायक पुन्नुलाल मोहले, विधायक सौरभ सिंह और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मारकंडे ने राज्य सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. भाजपा ने कांग्रेस पर प्रदेश के विकास को रोकने का आरोप लगाया.
कांग्रेस को नेहरू द्वारा उपयोग करने लगाया आरोप: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस की स्थापना और जनसंघ की स्थापना पर प्रकाश डाला. उन्होंने देश की आजादी के बाद कांग्रेस को नेहरू द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही 75 साल के शासन में देश का विकास नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए योजना बनाई है. आज गांव में लोगों को पीएम सड़क, पीएम आवास और कई योजना का लाभ मिल रहा है.