जांजगीर-चांपा: जिला सेना भर्ती के आंकड़ों में प्रदेश में अपना परचम लहरा रहा है. वैसे तो जिले के युवा अपने स्तर पर तैयारी करके सेना के विभिन्न विभागों में जाते रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने कौशल प्रशिक्षण के साथ ही युवाओं को सेना के लिए प्रेरित करने विशेष अभियान चलाया. जिले में भी भर्ती रैली आयोजित की गई, जिसके बाद से युवा अब बेहतर प्रदर्शन कर देश सेवा के लिए लगातार चयनित हो रहे हैं.
सेना में जाने के लिए प्रेरित करने चलाया अभियान फिजिकल लेवल पास करने के बाद युवाओं को रिटर्न परीक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देने की योजना शुरू होने के बाद सेना में जाने का क्रेज बढ़ा है. इस अवधि में अभी तक 521 युवाओं का चयन थल सेना में हो चुका है और 15 युवा वायुसेना के लिए चयनित हो चुके हैं.
जिला प्रशासन करता है इंतजाम
जिला प्रशासन फिजिकल टेस्ट में सफल युवाओं को रिटन के लिए विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था जांजगीर में ही करता है. फिजिकल और एग्जाम के बीच एक माह का समय होता है. इसी अवधि में उन्हें विशेष रूप से पढ़ाई कराई जाती है. इसके साथ ही जिला प्रशासन उनके रहने और खाने की व्यवस्था करता है. इसके अलावा उन्हें पढ़ने के लिए किताबें भी उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही विशेषज्ञ शिक्षक विशेष कक्षाएं लेते हैं.
पढ़ें-बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नक्सली, बस्तर में हाई अलर्ट जारी
अक्टूबर में होगी वायुसेना की भर्ती रैली
इस साल अक्टूबर में धमतरी में वायुसेना भर्ती के लिए रैली आयोजित की जाएगी. रैली दो चरणों में होगी. पहले चरण में 14 जिलों के अभ्यर्थी 13 से 15 अक्टूबर को शामिल होंगे. बचे हुए 13 जिले के युवा 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित रैली में शामिल होंगे.