छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: डभरा के किसानों को डीएमएफ मद से बैटरी चालित स्प्रेयर पंप का वितरण

डभरा इलाके के किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर पंप का वितरण किया गया. अभी खेतों में किट और बीमारी है. ऐसे में पंप किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

Distribution of sprayer pump
बैटरी चालित स्प्रेयर पंप का वितरण

By

Published : Oct 11, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 4:10 AM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्री के ग्राम पंचायत भवन में शनिवार को DMF (जिला खनिज न्यास) मद के तहत क्षेत्र के जरूरतमंद ग्रामीण किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर पंप का वितरण किया गया. ब्लॉक के 26 गांवों के ग्राम अमलीपाली, पुजेरिपाली, कवलाझर, सुखापाली, ठनगन, रामभाठा, कुसूमझर, धुरकोट के कुल 835 किसानों को DMF मद का लाभ मिला है. लग-अलग गांव में रहने वाले कुल 90 किसानों को पंप का वितरण किया गया है.

बैटरी चालित स्प्रेयर पंप का वितरण

इस शिविर में किसान प्यारीलाल पटेल, रामलाल सिदार, कृष्ण चंद्र सिदार, दिलेश्वर पटेल, बसंती पटेल, रामजी पटेल, सीमा पटेल, रतन कुंवर, शिव प्रसाद सिदार, योगेश सिदार, मनोहर यादव सहित ग्राम दर्री के 37 किसानों, खरकेना के 36 और ग्राम खैरा के 17 किसानों को बैटरी चलित स्प्रेयर पंप वितरण किया गया.

पढ़ें:बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त लेने की कवायद !

वर्तमान में परेशान किसान

किसानों ने बताया कि वर्तमान में धान के फसल में कीट लगा हुआ है. बेमौसम बारिश में धान के फसल में कीड़े, भुरामाहो, तनाछेदक, पत्ता मोड़, धान की बाली चूसने वाले कीड़े और चारपा बीमारियों से बचाव के लिए दवाई छिड़काव काम चल रहा है. इसे लेकर किसान परेशान भी हैं. जो किसान बैटरी चलित स्प्रेयर पंप नहीं खरीद पा रहे थे, उन किसानों के लिए वरदान साबित होगा.

पंप के सही इस्तेमाल की जरूरत

विधायक प्रतिनिधि दयाल सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की हितैषी सरकार है. जरूरतमंद किसानों को शासन ने डीएमएफ मद से बैटरी चलित स्पेयर पंप दिया है. ताकि किसानों को इसका फायदा मिले. किसान स्प्रेयर पंप नहीं खरीद सकते थे, ऐसे में जरूरतमंद किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा है. वहीं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीसी देवांगन ने कहा कि किसानों को इस स्पेयर पंप का सही उपयोग करना चाहिए. अभी खेतों में कई तरह की किट और बीमारी है. किसान सही समय पर दवाई का छिड़काव करें ताकि बीमारियों की रोकथाम हो सके.

Last Updated : Oct 11, 2020, 4:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details