छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राशन वितरण में हुई भारी गड़बड़ी, 600 में केवल 112 कार्डधारकों को मिला राशन - Village Charpara News

चन्द्रपुर के ग्राम चारपारा में गरीबों को दिए जाने वाले राशन के वितररण में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम सक्ती से की. जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर पीडीएस दुकान के कर्मचारी पर कार्रवाई की गई.

राशन वितरण मेें भारी गड़बड़ी
राशन वितरण मेें भारी गड़बड़ी

By

Published : Apr 8, 2020, 11:55 PM IST

जांजगीर-चांपा:चन्द्रपुर के ग्राम चारपारा में गरीबों को दिए जाने वाले राशन के वितरण में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों, राशनकार्डधारकों और सरपंच ने अधिकारियों और एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज से की है. राशनकार्डधारकों ने पीडीएस दुकान के कर्मी पर आरोप लगाया कि निःशुल्क चावल राशन दुकान की ओर से नहीं दिया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम डॉ सुभाष राज ने जांच के निर्देश दिए है.

राशन वितरण में हुई भारी गड़बड़ी

ग्राम पंचायत में संचालित पीडीएस दुकान में गड़बड़ी की जांच करने 4 अप्रैल को खाद्य निरीक्षक के साथ सहायक खाद्य अधिकारी चारपारा पहुंचकर जांच की. जहां राशन वितरण की प्रकिया में भारी हेराफेरी की गई थी. जांच में यह खुलासा हुआ की इंदिरा महिला स्व सहायता समूह की ओर से 600 राशनकार्डधारकों में से सिर्फ 129 राशनकार्डधारक परिवार को राशन वितरण किया गया. बाकी के गरीबों के चावल को गबन कर दिया था.

13 लाख रुपए की राशन का गबन

स्टॉक मिलान करने पर लगभग 13 लाख रुपए के राशन का गबन किया गया. जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के दुकान को निरस्त कर दिया गया है. इस पर एसडीएम की ओर से 6 अप्रैल को राशन संचालक के खिलाफ खाद्य निरीक्षक मालखरौदा को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिया गया है. तहसीलदार मालखरौदा को 13 लाख 19 हजार 452 रुपये की वसूली करने के भी निर्देश दिया गया है.

वहीं ग्रामीणों ने राशन विक्रेता पर राशन गबन करने का आरोप लगाया कि उन्हें पिछले 2 माह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन नहीं मिला. दरअसल, लॉकडाउन के कारण वे कहीं काम पर नहीं जा पा रहे है. जिससे उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. इधर विक्रेता द्वारा गरीबो का हक मारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details