छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के 11 स्थानों में हुए चोरी का खुलासा, 8 लाख रुपए के जेवर बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार - जांजगीर चांपा में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा के 11 स्थानों में हुए चोरी का खुलासा किया गया है. चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 8 लाख रुपए के जेवर बरामद किया गया है. इस्तेमाल में की गई औजार और बाइक बरामद किया गया है.

theft accused arrested
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 11:03 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले के थाना सारागांव और अन्य थाना क्षेत्र में चोरी करने वाला मुख्य सरगना सहित 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांजगीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपियों के कब्जे से 8 लाख से अधिक रुपये के सोने और चांदी के जेवरात और अन्य समान बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने 11 जगहों से चोरी के वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.

जांजगीर चांपा के 11 स्थानों में हुए चोरी का खुलासा

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में हत्या का नाबालिग आरोपी गिरफ्तार,पुरानी रंजिश में की हत्या


तीनों आरोपी बाइक से करते थे कोरबा और जांजगीर अप डाउन:सरगना अमृत पटेल उर्फ पतालू पटेल को पहले भी चोरी के मामलें में पकड़ा गया था. रायगढ़ जिला के खरसिया से पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. आरोपियों ने जिला जांजगीर चाम्पा के थाना सारागांव, थाना अकलतरा, थाना जैजेपुर और थाना सक्ती क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मुख्य आरोपी अमृत पटेल वर्तमान में जिला कोरबा थाना दर्री क्षेत्र ग्राम चोरभट्ठी में रहता है. वही से अपने साथियों के साथ बाइक पर देर रात जांजगीर चांपा आकर चोरी की घटना को अंजाम देकर वापस कोरबा अपने घर चला जाता था.

पुलिस ने एंबुस लगा कर की गिरफ्तारी: जांजगीर पुलिस ने आरोपी अमृत पटेल के संबंध में मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और तकनीकी जानकारी ली. 31 जुलाई की रात अमृत पटेल कोरबा से जांजगीर की ओर आने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कोरबा से जांजगीर आने वाले रास्ते पर एम्बुस लगाकर घेराबंदी किया. आरोपी अमृत पटेल और उसके साथी नागेन्द्र पटेल को बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांजगीर चाम्पा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की. जिस पर आरोपियों द्वारा अपने साथी उत्तम कुमार शर्मा के साथ मिलकर दर्जनों गांव के घरों से सोने चांदी के जेवरात, नकदी रकम और मोबाइल चोरी करना स्वीकारा है. आरोपियों के निशानदेही पर घटना में उपयोग बाइक, औजार, सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी रकम उनके घरों से बरामद किया गया.

कहां-कहां की चोरी:आरोपी अमृत पटेल कोरबा जिला के दर्री थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव में छुपकर बैठा था और जो अपने साथी नागेंद्र पटेल के साथ घूमता था. तीसरा साथी उत्तम कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा सक्ति के वार्ड 04 सक्ती में निवास करता है. तीनों ने एक साथ मिलकर थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम चोरिया, अफरीद, कमरीद, देवरी, रोहदा, थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार, लटिया और थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम दतौद, थाना सक्ती क्षेत्र के ग्राम आमापाली और मल्दी के घरों से सोने चांदी के जेवरात, नकदी रकम एवं मोबाइल चोरी को घटना को अंजाम दिया है.

आरोपियों के कब्जे से ये सामान बरामद

  • सोने का जेवरात कुल वजनी 67.800 ग्राम लगभग कीमती 4,39,000 रुपये
  • चांदी का जेवरात कुल वजनी 1370 ग्राम लगभग कीमती 81,460 रुपये
  • मोबाइल फोन 08 पीस कीमती 65000 रुपये.
  • घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक सी.जी 11 बी.ई 6938 और चोरी के रकम से खरीदा बाइक हीरो इस्ट्रीम कीमती 2,30,000 रुपये.
  • नकदी रकम 30,000 रुपये.
  • घटना में प्रयुक्त औजार.

    आरोपी का नाम
  • अमृत पटेल उर्फ पतालू पटेल, निवासी सरवानी थाना सक्ती जिला
  • उत्तम कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 04 सक्ती थाना सक्ती जिला
  • नागेन्द्र कुमार पटेल उर्फ नागू निवासी वार्ड क्रमांक बंधवा तालाब के पास सक्ती थाना सक्ती जिला
Last Updated : Aug 1, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details