जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिला के मुनुंद गांव से बैगा बाबूलाल यादव के अपहरण और हत्या के मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया (Baiga kidnapped and murder in Janjgir Champa ) है. आरोपी में एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 6 माह पहले बैगा के पास पारस पत्थर होने की शक में उसे हासिल करने की योजना बनाई. आरोपी महिला और उसके पति को बैगा से जान पहचान बनाने के लिए झाड़ फूंक कराने भेजा गया. घटना के दिन भी आरोपी ने अपनी पत्नी का तबीयत बिगड़ने पर झाड़ फूंक कराने बाबू लाल को ले गया था. फिर पारस पत्थर की खोज के बाद कुछ न मिलने पर उसकी हत्या कर दी.
जानें क्या है पूरा मामला:दरअसल मुनूंद गांव में 5 नकाबपोश बदमाशों ने 8 जुलाई शुक्रवार की रात एक घर में घुसे. नकाबपोश बदमाशों ने अपने नाती के साथ सो रही महिला को बंधक बना लिया. उसके मुंह पर टेप लगाकर दोनों हाथों को बांध कर पारस पत्थर के बारे में पूछताछ की गई. देर रात घर के पूजा स्थल और अन्य स्थानों की खुदाई की. जब खुदाई से कुछ नहीं मिला तो घर के पेटी में रखे 30 हजार रुपए और सोना चांदी के सामान ले गए. बुजुर्ग महिला ने कोतवाली थाना पहुंच कर अपने पति के अपहरण और घर में डकैती होने की सूचना दी.
10 आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलौदा, बाराद्वार, अकलतरा, कोरबा और पामगढ़ के रहने वाले हैं. जो छह महीना पहले पारस पत्थर को बैगा बाबू लाल यादव से लेने के लिए प्लानिंग कर रहे थे.