छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घरों में घुसा बारिश और नाली का गंदा पानी, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा में नगर पालिका की लापरवाही के खिलाफ वार्डवासियों ने चक्काजाम किया.  प्रशासन के आश्वासन के बाद ही धरना स्थगित किया गया.

नाराज लोगो ने 4 घंटे किया चक्काजाम

By

Published : Sep 29, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:22 PM IST

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-5 नैला के लोगों ने रविवार को नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने करीब 4 घंटे तक चक्काजाम किया, जिसके बाद सीएमओ, एसडीएम सहित प्रशासनिक अमले के आश्वासन के बाद वार्डवासियों ने धरना स्थगित किया.

नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

पढ़ें: 'हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क होगी तब भी होंगे हादसे'

दरअसल, नैला के वार्ड नंबर-5 में बारिश की वजह से नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने लगा है. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है, जिसकी शिकायत वार्डवासियों ने पार्षद से करते-करते थक चुके थे, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने निगम प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल दिया.

सड़क की लड़ाई लड़ने की चेतावनी
बता दें कि इलाके में लगातार बारिश से वार्ड की स्थिति इतनी बद्तर हो गई है कि वार्ड की महिलाओं और बच्चों को गलियों में निकला दूभर हो गया था, फिलहाल वार्डवासियों ने प्रशासन आश्वासन के बाद चक्काजाम स्थगित किया है, लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं होने पर फिर से सड़क की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details