छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: ट्रक में GPS से धान खरीदी केंद्रों पर असर - GPS की वजह से धान खरीदी प्रभावित

धान का अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए लगाए गए जाने वाले GPS अब तक 600 में से 250 ट्रकों में लगाए गए हैं. इसकी वजह से धान का समय पर उठाव नहीं हो पा रहा है.

did not put GPS in trucks in  Janjgir Champa
GPS के चलते धान खरीदी में असर

By

Published : Dec 23, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 2:38 PM IST

जांजगीर-चांपा: धान का परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए ट्रकों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगने में हो रही लेटलतीफी के कारण समय से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है.

GPS के चलते धान खरीदी में असर

अब 10 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी थी, जिसमें मात्र 2 लाख क्विंटल धान का परिवहन ही हो पाया है. अब तक कुल 8 लाख क्विंटल धान समितियों में जाम पड़ा है.

600 में से केवाल 250 ट्रकों में GPS

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि, 'जिले के 500 से 600 ट्रकों में GPS लगाया जाना है, लेकिन अब तक केवल 250 ट्रकों में ही GPS लग पाया है. इसकी वजह से धान का उठाव और परिवहन प्रभावित हो रहा है. वहीं मिलर्स को 5 लाख 63 हजार क्विंटल का डीओ जारी हो चुका है. ट्रकों मे GPS लगते ही उठाव तेजी से किया जाएगा.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा : खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

प्रदेश में कुल 8 लाख टन धान खरीदी

बता दें, जांजगीर-चांपा जिले को प्रदेश में सर्वाधिक 8 लाख टन धान खरीदी करना है. इसके लिए 1 लाख 73 हजार पंजीकृत किसानों से धान खरीदा जाएगा. अब धान खरीदी में तेजी आएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने खरीदी की लिमिट समाप्त कर दी गई है. प्रतिदिन 2 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जानी है. इसकी वजह से उठाव और परिवहन आने वाले दिनों में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details