जांजगीर-चांपा:जिले के दर्राभाठा ग्राम पंचायत के सरपंच की दबंगई से एक किसान परेशान है. उसका कहना है कि गांव के सरपंच ने एसडीएम के आदेश को नहीं मानते हुए कोर्ट से पारित स्थगन आदेश के खिलाफ काम किया है.
मामला जांजगीर-चांपा जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के अंतर्गत दर्राभाठा ग्राम पंचायत का है. जहां सरपंच ने शासकीय जमीन से बेजा कब्जा हटाने के लिए प्रशासन से अपील की थी. इस पर तहसीलदार ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. जिस पर किसान सुरेश कुमार ने बेजा कब्जा हटाने के लिए फसल कटने तक का समय मांग था. इस पर एसडीएम कोर्ट ने बेजा कब्जा पर कार्रवाई नहीं करने के लिए स्टे ऑर्डर जारी किया था. इसके बाद भी सरपंच ने एसडीएम के आदेश को नहीं मानते हुए किसान के खेत पर जबरन जेसीबी चलवाकर धान की फसल को नष्ट करते हुए इसे मुरुम से पाट दिया.