छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलवाई JCB - Janjgir Champa News

जांजगीर-चांपा के दर्राभाठा ग्राम पंचायत के सरपंच की दबंगई से एक किसान परेशान है. दरअसल सरपंच ने शासकीय जमीन से बेजा कब्जा हटाने के लिए प्रशासन से अपील की थी, जिस पर तहसीलदार ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. इस पर किसान सुरेश कुमार ने फसल कटने तक का समय मांग था. इसके लिए एसडीएम कोर्ट ने बेजा कब्जा पर कार्रवाई नहीं करने के लिए स्टे ऑर्डर जारी किया था. इसके बाद भी सरपंच ने SDM और तहसीलदार के आदेश को नहीं मानते हुए किसान की धान की फसल पर जेसीबी चलवा दिया.

Despite the stay order of the court the sarpanch forcibly drove the JCB into the field in janjgir champa
कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलाई JCB

By

Published : Sep 17, 2020, 9:37 AM IST

जांजगीर-चांपा:जिले के दर्राभाठा ग्राम पंचायत के सरपंच की दबंगई से एक किसान परेशान है. उसका कहना है कि गांव के सरपंच ने एसडीएम के आदेश को नहीं मानते हुए कोर्ट से पारित स्थगन आदेश के खिलाफ काम किया है.

स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलाई JCB

मामला जांजगीर-चांपा जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के अंतर्गत दर्राभाठा ग्राम पंचायत का है. जहां सरपंच ने शासकीय जमीन से बेजा कब्जा हटाने के लिए प्रशासन से अपील की थी. इस पर तहसीलदार ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. जिस पर किसान सुरेश कुमार ने बेजा कब्जा हटाने के लिए फसल कटने तक का समय मांग था. इस पर एसडीएम कोर्ट ने बेजा कब्जा पर कार्रवाई नहीं करने के लिए स्टे ऑर्डर जारी किया था. इसके बाद भी सरपंच ने एसडीएम के आदेश को नहीं मानते हुए किसान के खेत पर जबरन जेसीबी चलवाकर धान की फसल को नष्ट करते हुए इसे मुरुम से पाट दिया.

कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलाई JCB
कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलाई JCB

पढ़ें:सब्जी मार्केट में नगर पंचायत के कर्मचारियों की दबंगई, व्यापारियों ने लगाए आरोप

किसान के खेत में जेसीबी मशीन चलवाते समय मालखरौदा तहसीलदार ने सरपंच को ऊपरी अदालत का स्टे ऑर्डर आने की जानकारी दी थी. इसके बाद भी कानून को दरकिनार करते हुए सरपंच ने एसडीएम और तहसीलदार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी की और किसान के फसल को बर्बाद कर दिया. इस पूरे मामले में किसान ने एसडीएम और थाने में शिकायत दर्ज कर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

स्टे ऑर्डर के बाद भी सरपंच ने दबंगई से जबरन खेत में चलाई JCB

ABOUT THE AUTHOR

...view details